शिवपुरी-शहर के नगर पालिका परिसर में भी नपा में कार्यरत कर्मचारी संजीव सिंह चौहान के द्वारा अपने वेतन की राशि से थोड़ा-थोड़ा सहयोग एकत्रित कर मॉं काली का भव्य मंदिर परिसर में बनाया गया और वहां विराजित मांॅ काली के दरबार में पठान बाबा को भी स्थान दिया गया। इस दौरान नवरात्रा मे मॉं की स्थापना के साथ सप्तमी के दिन मॉं के दरबार में भव्य बंगला दरबार, भण्डारा व संगीतमय संगीत की सुमधुर लहरों के बीच मॉं की स्तुति की गई। जिसमें नपा सीएमओ गोविन्द भार्गव सहित अन्य स्थानीय लोगों ने भी इस आयेाजन में भागीदारी की। मॉं के मंदिर को सजाकर उसे धर्मप्रेमीजनों के लिए समर्पित करने वाले संजीव सिंह चौहान बताते है कि वह मॉं के दरबार में मत्था टेककर सभी के सुख-समृद्धि और यश-वैभव की कामना करते है कि मॉं सभी की मुरादें पूरी करें और यह दरबार स्वयं के वेतन से थोड़ा-थोड़ा सहयोग राशि एकत्रित कर मॉं के दरबार को सजाया और उसे भण्डारा प्रसादी के साथ श्रद्धालुजनों में प्रसाद भी विततिर कर दिया। इस दौरान जीतू, प्रदीप, सोनू सहित अन्य सेवकगण पूरे दिन मॉं के सेवा कार्य में जुटे रहे।
शिवपुरी-शहर के नगर पालिका परिसर में भी नपा में कार्यरत कर्मचारी संजीव सिंह चौहान के द्वारा अपने वेतन की राशि से थोड़ा-थोड़ा सहयोग एकत्रित कर मॉं काली का भव्य मंदिर परिसर में बनाया गया और वहां विराजित मांॅ काली के दरबार में पठान बाबा को भी स्थान दिया गया। इस दौरान नवरात्रा मे मॉं की स्थापना के साथ सप्तमी के दिन मॉं के दरबार में भव्य बंगला दरबार, भण्डारा व संगीतमय संगीत की सुमधुर लहरों के बीच मॉं की स्तुति की गई। जिसमें नपा सीएमओ गोविन्द भार्गव सहित अन्य स्थानीय लोगों ने भी इस आयेाजन में भागीदारी की। मॉं के मंदिर को सजाकर उसे धर्मप्रेमीजनों के लिए समर्पित करने वाले संजीव सिंह चौहान बताते है कि वह मॉं के दरबार में मत्था टेककर सभी के सुख-समृद्धि और यश-वैभव की कामना करते है कि मॉं सभी की मुरादें पूरी करें और यह दरबार स्वयं के वेतन से थोड़ा-थोड़ा सहयोग राशि एकत्रित कर मॉं के दरबार को सजाया और उसे भण्डारा प्रसादी के साथ श्रद्धालुजनों में प्रसाद भी विततिर कर दिया। इस दौरान जीतू, प्रदीप, सोनू सहित अन्य सेवकगण पूरे दिन मॉं के सेवा कार्य में जुटे रहे।
No comments:
Post a Comment