कोरोना काल में सामूहिक ना होकर घर-घर मनाया जा रहा लायनेस क्लब का सेवा सप्ताहशिवपुरी- कोरेाना काल के इस दौर में मानव सेवा कार्य करने में लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ एक से बढ़ कर एक नायाब तरीके खोजकर जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य लगातार कर रही है। यही कारण है कि भले ही इस बार कोरोना काल के चलते सामूहिक सेवा सप्ताह लायन्स व लायनेस साउथ नहीं मना रहे हों बाबजूद इसके संक्षिप्त सेवा सप्ताह के रूप में आज भी लायन्स व लायनेस जरूरतमंदों की सेवा कार्य निरंतर किए जा रहा है।
इसी क्रम में लायनेस क्लब साउथ की अध्यक्ष श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी ने एरिया ऑफिसर श्रीमती रूचि जैन के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सेवा की। जिसके तहत समस्त लायनेस क्लब साउथ की महिलाओं ने अपने घर में कामकाज करने वाली घरेलू महिलाओं व पुरूषों को घरेलू राशन की किट नि:शुल्क प्रदाय की और इस सेवा कार्य से स्वयं को गौरान्वित महसूस किया कि वह जरूरतमंदों की सेवा करने में अपना योगदान दे सकी। इस सेवा कार्य में लायनेस क्लब साउथ की समस्त महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने घर पर गृह कार्य करने वाली महिलाओं के लिए उनके परिवार हेतु राशन का वितरण करते हुए आवश्यक जरूरतों की भी पूर्ति की।
इसके साथ ही एरिया ऑफिसर श्रीमती रूचि जैन की पहल पर लायनेस क्लब साउथ की अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल व सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी के द्वारा की गई जिन्होंने इस अभिनव पहल को समझा और इसे कोरोना काल में उन जरूरतमंदों के लिए सेवा करने का मन बनाया जो कि कहीं ना कहीं स्वयं को असहज महसू कर रहीं थी ऐसे में लायनेस साउथ द्वारा इन महिलाओं के लिए आगे आकर एक ओर जहां साड़ीयां भेंट की गई तो अब उन्हीं जरूरतमंद महिलाओं को घर-गृहस्थी के लिए नि:शुल्क राशन का वितरण भी किया गया। यहां बता दें कि कोरोना काल में लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा इस बार संक्षिप्त सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत अब घर-घर भी सेवा कार्य किए जा रहे है।
No comments:
Post a Comment