शिवपुरी/करैरा- करैरा विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने अपने समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम-ग्राम जाकर जनसंपर्क किया और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ग्राम अलगी पहुंचे जहां उन्होनें ग्राम की महिला और पुरूषों के पैर छूकर आर्शीवाद लिया तो वहीं युवाओं के कंधों पर हाथ रखकर उन्हें कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान ग्राम डामरौनकलां के ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी का जगह-जगह स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जोर-दार नारे लगाए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी को आश्वस्त किया कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए पुरजोर ताकत के साथ कार्य करेंगें और प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाऐंगें। इस अवसर पर अन्य कांग्रेसजन व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment