पोहरी विधानसभा के ग्राम ककरई, वेहरदा, खरई में सभाओं को किया संबोधितशिवपुरी-कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने पोहरी विधानसभा के बैराड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम ककरईए वेहरदाए खरई गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां हैं हम सब एक जुट होकर उन चुनौतियों का सामना करेंगे। जब हमें कोई दिशा तयकरे तो राह आसान हो जाती हैं। अम्मा महाराज राजमाता विजय राजे सिंधिया ने भाजपा और मेरी दिशा तय की हैं तो राह तो आसान हैं ही।
अम्मा जब गांव.गांव जाती थी तो नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करती हैं आज भी अम्मा से जुड़े लोग मेरे साथ हैं वही मेरी पंूजी हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जब हमें भाजपा की सरकार बनानी हैं तो फिर सुरेश राठखेड़ा जीताना होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राजे के साथ उनके पुत्र अक्षय भंसाली सहित पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठेखड़ा सहित भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष विपुल जैमिनी, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष सेवा भारती यादव सहित अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment