---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 6, 2020

फर्जी पट्टा कांड के मास्टरमाइंड बिन्नू श्रीवास्तव का पोहरी थाने में सरेंडर

 


शिवपुरी।
जिले के पोहरी, बैराढ़ और शिवपुरी इलाके में २५० हेक्टेयर सरकारी भूमि को पटवारियों, तहसील, एसडीएम ऑफिस और कलेक्ट्रेट की नकल शाखा में पदस्थ बाबुओं से मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने के मामले में करीब १ माह से फरार चल रहे ५ हजार के इनामी बिन्नू उर्फ  सत्यम श्रीवास्तव पुत्र नरेंद्र श्रीवास्तव उम्र ४० साल निवासी भदेरा थाना बैराड़ ने सोमवार देर रात पोहरी थाने में पहुँच कर सरेंडर कर दिया। 

गौरतलब है कि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बिन्नू श्रीवास्तव पर ५ हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस टीम लगातार ग्वालियर सहित अन्य जगहों पर बिन्नू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया था। पुलिस ने सोनू राठौर को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है जबकि मास्टरमाइंड बिन्नू श्रीवास्तव फरार था जिसने आखिरकार थाना पोहरी में सरेण्डर कर दिया।

पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

फर्जी पट्टा कांड के मास्टरमाइंड बिन्नू श्रीवास्तव के पुलिस के समक्ष सरेंडर कर देने के बाद शिवपुरी पोहरी और बैराड़ में सरकारी जमीनों के फर्जी पट्टे तैयार कर खुर्द बुर्द कर देने के मामले में पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैंण् जिसके तार राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों से लेकर भोपाल तक जुुड़ सकते हैं।

चार बाबू एक पटवारी अभी तक फरार

फर्जी पट्टा कांड के मास्टरमाइंड बिन्नू श्रीवास्तव द्वारा पुलिस के समक्ष सरेंडर कर देने के बाद इस मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज होते ही पोहरी एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड.३ प्रीतम और कैलाश बाबू कलेक्ट्रेट कार्यालय के रिकॉर्ड शाखा में पदस्थ बाबू प्रताप पुरी और जीतू निलंबित पटवारी देवेंद्र गौड़ अभी भी फरार हैं। पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment