---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 18, 2020

सड़क दुर्घटना में आबकारी ठेकेदार की दुर्घटना में मौत


जेसीबी गेट से टकराकर तेज रफ्तार कर सडक किनारे गहरे कुये में गिरी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में एक सड़क दुर्घटना में आवकारी ठेकेदार की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि बसई बडोरा मार्ग पर एयरटेल की लाइन खुदाई के कार्य के चलते मशीन की वकेट रोड पर डली थी। जिससे तेज रफतार कार टकराकर रोड किनारे बने एक कुये में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार वकेट से टकराकर संभल नहीं पाई और सडक किनारे कुये में जा गिरी। कुये में गिरने से कार में सवार आवकारी ठेकेदार एवं वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार को कुये में गिरा देख आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गये। रस्सियों को व खटिया को कुये में डालकर गांव वालों की मदद से कुये के अंदर कार में फसे शवों को वाहर निकाला गया। जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं सरल स्वभाव के लिये जाने जाने वाले श्री राय के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

No comments: