---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 6, 2020

रिटायर्ड डीएसपी सुरेशसिंह सिकरवार के हमवलावरों में आधा दर्जन शामिल, तीन हुए गिरफ्तार


शिवपुरी
। शहर की महल रोड पर रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी सुरेशसिंह सिकरवार में बीती शाम एक युवक ने गोली मार दी थी। गंभीर अवस्था में सिकरवार को हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया यहां से उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन की गिरफ्तारी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार शिव कॉलोनी में एक जमीन को लेकर सुरेशसिंह सिकरवार और छुन्नासिंह चौहान के बच विवाद चल रहा है। इसी के चलते छुन्नासिंह चौहान के खिलाफ केस दर्ज करवा उसे गिरफ्तार करवा दिया। इस कार्रवाई से नाराज छुन्नासिंह चौहान का 26 वर्षीय पुत्र इंद्र प्रतापसिंह चाहान शाम करीब 7:30 बजे अपने साथी के साथ आया और घर के बाहर अलाव के नजदीक बैठे सुरेशसिंह सिकरवार को गोली मार दी। सुरेश सिकवार को सिद्धी विनायक अस्पताल ले जाया गया है जहां से उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया था।

रिटा.डीएसपी के हमलावरों में आधा दर्जन पर मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

रिटा.डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार पर हुए जानलेवा हमले में एक नहीं बल्कि 6 लोग शामिल थे जिस पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों पर धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया और इस मामले में पुलिस को उस समय सफलता मिली जब  पुलिस द्वारा इस गोलीकाण्ड के तीन आरोपियां को गिरपफ्तार कर लिया गया जबकि तीन अभी भी फरार है। रिटा डीएसी सुरेश सिंह सिकरवार पर हुए इस जानलेवा हमले में जो आरोपी बनाए गए उनमें सौरभ चौहान, अमनसिंहए गुड्डू चौहान, शेलेंद्र चौहन, पूर्व पार्षद अनिल बघेल व छुन्ना उर्फ  अनूप चौहान के खिलाफ  केस दर्ज किया गया है। जिसमें से छुन्ना उर्फ  अनूप चौहान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद गुड्डू चौहान, शेलेंद्र चौहन को गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments: