---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 6, 2020

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने एसपी राजेश सिंह चंदेल के कार्यों को सराहा/ बिजली समस्या निराकरण शिविर लगाया



कार्यालय पहुंचकर गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मान

शिवपुरी-बीते कुछ दिनों से पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा जिले में हुए आपराधिक घटनाक्रम में तुरंत कार्यवाही कर आरोपियों को ना केवल सलाखों के पीछे पहुंचाया बल्कि आरोपियों में डकैत, लूट, अपहरण और व्यापारियों में हुए भय के माहौल को एसपी श्री चंदेल ने अपनी कार्यकुशलता के बल पर आमजन का विश्वास जीता है जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के इन कार्येां की प्रश्ंासा उनके कार्यालय पहुंचकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने की और इस अवसर पर अपने साथ लाए गुलदस्ते को भेंट कर एसपी श्री चंदेल का सम्मान किया गया।

यहां एसपी कार्यालय पहुंचे विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा बीती 24.11.20 को कोलारस ब्यापारी गर्वित सिंघल के साथ हुई लूट की घटना को ट्रेस कर आरोपियों को पकडऩे तथा राजस्थान के बेजू गुर्जर गैंग द्वारा कोलारस विधानसभा से की गई राजस्थान के चरबाहे की पकड़ को मुठभेड़ उपरांत सकुशल छुड़ाने और 80 हजार के इनामी डकैत को पकडऩे में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और उनकी टीम ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है और पुलिस प्रशासन के इस सराहनीय कार्य के लिए मैं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित उनके थाना प्रभारी कोलारस व उनकी संबंधित टीम को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूं कि आगे भी हम सभी इसी प्रकार क्षेत्र की सेवा करते रहेंगे। इस हौसंला अफजाई पर एसपी द्वारा अपने दफ्तर में विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का स्वागत किया गया और जिले में शांतिपूर्ण माहौल को लेकर विस्तृत चर्चा की।

विधायक रघुवंशी के द्वारा बिजली से संबंधित समस्याओं का निराकरण शिविर लगाकर किया

कोलारस क्षेत्र के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों के लिए बिजली समस्या से संबंधित समस्या को लेकर शिविर लगाया गया और इस बिजली समस्या निराकरण शिविर में सथानीय लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का ना केवल देखा गया बल्कि उनका निराकरण भी मौके पर ही किया गया।

 जिसमें विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा खरई क्षेत्र में पिछले 2 दिन के दौरे के दौरान आयी बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु खरई में पहाड़ बाली माता मंदिर पर आयोजित बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ कैम्प में स्वयं विधायक उपस्थित रहे और अपनी उपस्थिति ग्रामवासियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों को नोट कराया तथा शीघ्र ही उनके निराकरण का भी भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक रघुवंशी ने बताया कि खरई विधुत सब स्टेशन में अतिरिक्त एक अन्य सब स्टेशन के लिए भी प्रस्ताव शीघ्र बनाकर भोपाल भेज जाएगा जिसे समय रहते स्वीकृत करा लिया जावेगा। कैम्प में एसई श्री पाराशर, डी.ई.श्री टेंबुर्णकर, ए.ई.श्री मंगलजी एवं जेई सहित बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी तथा कार्यकर्ता साथी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments: