---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 6, 2020

जेल में सकारात्मक कार्यों के लिए जेलर दिलीप नायक को गृहमंत्री ने किया सम्मानित


शिवपुरी
- जेल परिसर में कैदियों के लिए विकासोन्मुखी कार्य योजना, उनके जीवन में बदलाव और जेल नियमानुसर कार्यवाही करने में सकारात्मक कार्यों के लिए करैरा में जेलर रहे दिलीप नायक को भोपाल में आयोजित जेल विभाग के सर्वोच्च सम्मान महानिदेशक प्रशस्ति चिह् डीजी डिस्ट प्रदान कर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया।

 यह सम्मान जेलर दिलीप नायक को उनकी कार्यकुशलता के साथ-साथ जेल विभाग में लगातार दस वर्षों तक सराहनीय-प्रशंसनीय सेवा देने पर प्रदान किया गया। इस पुरूस्कार के तहत सर्वोच्च सम्मान महानिदेशक प्रशस्ति चिन्ह(डीजी डिस्क)से आज भोपाल केंद्रीय जेल में गरिमामय कार्यक्रम में माननीय गृह व जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जेलर दिलीप नायक ने अपने इस पुरूस्कार को प्राप्त करने पर अपने माता-पिता, बड़े बुजुर्गों, सहयोगियों, मित्र मण्डल व शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है साथ ही जेलर डीजी संजय चौधरी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस सेवा कार्य के लिए जेलर के रूप में दिलीप नायक का चयन किया और यह पुरूस्कार प्रदान करने काबिल समझा।

No comments: