---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 27, 2021

एसआरसी आईटीआई में वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से ध्वजारोहण करा कर पेश की अनूठी मिसाल


वृद्धजनों का शॉल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान

शिवपुरी-72 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज एसआरसी आईटीआई ने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपने ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में शहर के वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को ससम्मान आमंत्रित किया तथा उनके ही कर कमलों से ध्वजारोहण कराया। 

इस मौके पर जब सम्माननीय वृद्धजनों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तो उनके चेहरों पर आई खुशी को देखकर एक बड़ा ही भावुक दृश्य उत्पन्न हो गयाएऔर वहां मौजूद प्रत्येक शख्श कुछ पलों के लिए भावुक हो गया। तत्पश्चात संस्था के डायरेक्टर आंचल गुप्ता द्वारा वहां मौजूद भारत विकास परिषद् के नीरज अग्रवाल व अमित खण्डेलवाल के कर कमलों से सभी बुजुर्गों को माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित कराया गया।

गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह की अनूठी पहल की वहां मौजूद सभी लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के कई छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कई प्रस्तुतियां भी दी गईं। साथ ही साथ संस्था के सदस्य श्री अरूण भार्गव के मार्गदर्शन में सभी उपस्थितजनों द्वारा ल्वहेंंद भी किया गया। अंत में सभी अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया तथा मिष्ठान वितरण भी किया गया।

No comments: