---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 29, 2021

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने किया आकस्मिक निरीक्षण


शिवपुरी
- शासकीय माध्यमिक विद्यालय रातिकिरार के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्राथमिक विद्यालय गुगरीपुरा धर्मेन्द्र सिंह परमार द्वारा अपने अधीनस्थ विद्यालय गुगरीपुरा का निरीक्षण करने के लिए पहुचें। यहां इस दौरान शाला प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह परमार ने पाया कि विद्यालय शासन के नियमानुसार प्राथमिक विद्यालय गुगरीपुरा खुला मिला और यहां व्यवस्थित सुरक्षित पाई गई, इसके साथ ही प्रतिभा पर्व के पेपरों का वितरण भी किया जा रहा था। 

संबंधित पर्व का कार्य सुदृढ़ तरीके से संचालित होता था इसे लेकर प्रभारी ने प्रसन्न्ता व्यक्त की और अधीनस्थ विद्यालय के शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पाण्डे के निर्देशानुसार शिक्षा पद्वति, प्रतिभा पर्व एवं अन्य नियम निर्देशों का पालन करें, समय पर विद्यालय खोलें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए शिक्षा का संचालन किया जाए इसका ध्यान रखें। इस अवसर पर गुगरीपुरा विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा जिन्होंने विद्यालय की संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह परमार को दी।

No comments: