---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, February 10, 2021

ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर इंदार में किया गया भवन का भूमिपूजन


शिवपुरी
- विद्या भारती द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत भोपाल से सम्बद्धता व संचालित ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर इन्दार तहसील बदरवास का भूमि पूजन कार्यक्रम विद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि दानदाता कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। 

यहां मुख्य वक्ता वीरेन्द्र सेंगर प्रांतीय सचिव ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत भोपाल विशेष अतिथि ग्राम भारती के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मार्गदर्शक माननीय मैथलीशरण मिश्र ग्राम भारती के जिला सचिव भवानीशंकर चौरसिया, समिति सदस्य श्रीमती अर्चना अग्रवाल, प्रांतीय सदस्य भागवानलाल शर्मा, उत्तमसिह कुशवाह के साथ प्राचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर अस्पताल चौराहे शिवपुरी के गोपालसिह राठोर मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम भारती जिला अध्यक्ष एंव भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने की। 

इस अवसर पर गोपाल शर्मा जिला प्रमुख शिवपुरी श्योपुर भी उपस्थित थे। वन्दना, रेखा दीदी, शिवानी दीदी, स्वागत अशोक सेन बिजरोनी संकुल प्रमुख रवि लोधी प्रधानाचार्य इन्दार, कृष्णवीर लोधी प्रधानाचार्य, अम्हरा करण लोधी प्रधानाचार्य कुटवारा, राजपाल भदोरिया समिति सदस्य ने किया। विधायक ने सीसी रोड व हेन्डपम्प की स्वीकृति प्रदान की।

No comments: