---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, February 28, 2021

कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन


आईजी अविनाश शर्मा व पुलिस अधीक्षक ने दिया व्याख्यान

शिवपुरी-जिला पुलिस शिवपुरी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक ग्वलियर जोन अविनाश शर्मा के निर्देशन में पुलिस कम्युनिटी हॉल शिवपुरी में कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गयाए जिसमें अशोकनगरए गुनाए शिवपुरी जिले के अधिकारियों को कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर व्याखताओं द्वारा व्याख्यान दिया तथा अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

सेमीनार का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक ग्वलियर जोन अविनाश शर्मा द्वारा किया गया एवं सेमिनार की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुये उसकी महत्वता को बतायाए सभी पीडि़तों के जाति प्रमाण.पत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों के समन्वय से जल्द से जल्द बनवानेए बैंक अधिकारियों के सहयोग से पीडि़तों के बैंक खाते जल्द से जल्द खुलवाऐं ताकि राहत राशि पीडि़तों को जल्द से जल्द मिल सके और राहत प्रकरणों का त्वरित निकाल हो सके यही हमारी कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता है।

 श्रीमती प्रगति नायक विधि अधिकारी द्वारा अनुसूचित जातिध्जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989 के नवीन अधादेश, विशेष प्रावधान, साक्ष्य विधान पूर्व अधिनियम से किस प्रकार भिन्न हैं से अवगत कराया। बाद पुलिस अधीक्षक अजाक ग्वालियर रेंज डॉण् रायसिंह नरवरिया द्वारा विवेचकों को अनुसूचित जातिध्जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989 के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों की प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं विवेचना में रहने वाली उन कमियों के बारे में जानकारी दीए जिनका लाभ बचाव पक्ष को मिलाता है।

 सेमीनार की शुरूआत में पुलिस अधीक्षक शिवपरी द्वारा विषय वस्तु पर परिचर्चा की एवं आवश्य निर्देश दिये। सेमिनार में महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एडीएम शिवपुरी, आर.एस.बालोदिया, पुलिस अधीक्षक अजाक ग्वालियर रेंज डॉ.रायसिंह नरवरिया, एसडीएम अरविंद वाजपयीए विधि अधिकारी श्रीमती प्रगति नायक, समाजसेवी आलोक इन्दोरिया, जिला संयोजक आर.एस.परिहार, बैंक के अधिकारी महेश शर्मा एवं जिला अशोकनगर, गुना तथा शिवपुरी के अधिकारियों उपस्थित रहे।

No comments: