Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 3, 2021

अज्ञात ठग ने दुकानदार से की 20 हजार की ठगी


शिवपुरी
- शहर में इन दिनों ठगी की वारदात को अंजाम देने वालों का एक गिरोह सक्रिय होकर काम कर रहा है। जहां इस गिरोह के द्वारा शहर के कुछेक जाने-पहचाने वाले लोगों के नाम बताकर कई दुकानदार को विश्वास में लिया जाता है और फिर उससे राशि बदलने के एवज में ली गई राशि लेकर इस गिरोह के सदस्य चंपत हो जाते है। इसी प्रकार की एक ठगी की वारदात पुरानी शिवपुरी में नजर आई जहां रामजीलाल राठौर की दुकान पर राशन लेने की कहकर मंसूरी कूलर वालों का नाम लेकर एक अज्ञात ठग की 20 हजार रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। यहां ठग द्वारा दुकानदार रामजीलाल से गेहूं, चावल राशन क्विंटलों के रूप में मांगा गया और इसके बदले में जब पैसे देने की बात आई तो कहा कि वह शहर के मंसूरी कूलर वालों के यहां से भी करीब 20 से अधिक कूलर ले रहे है 

ऐसे में खुल्ले पैसे चाहिए, बस इसी फिराक में अज्ञात ठग की वारदात में दुकानदार रामलाल राठौर आ गया और उसने अपने पास से 20 हजार रूपये ठग को दे दिए जिस पर वह ठग मंसूरी कूलर वालों के एक कर्मचारी जो कि वहां खड़ा था उसे पहचानता था इसलिए उसने यह राशि दे दी और तभी ठग मंसूरी कूलर वालों के युवक की बाईक भी लेकर चला गया लेकिन काफी देर तक वह नहीं आया तब समझ आया कि वह किसी ठगी की वारदात का शिकार हुए है। इसे लेकर वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला और उस कैमरों के माध्यम से ठगी की पहचान करने का प्रयास किया गया। बाद में मामले की सूचना पुलिस थाना देहात को भी दी गई। बता दें कि लोगों को अब सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि कई इस तरह के गिरोह इन दिनों शिवपुरी में आ चुके है और वह सरेआम ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है जिसमें रामजीलाल राठौर वाली यह घटना अन्य लेागों के लिए भी एक सबक है ताकि वह इस तरह की ठगी का शिकार ना हो।

No comments:

Post a Comment