---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 19, 2021

कोरोना महामारी के चलते कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 45 लाख रूपये की राशि दी


शिवपुरी-
शिवपुरी में बढ़ते कोरोना प्रभाव को देखते हुए मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री व शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंंधिया के द्वारा 45 लाख रूपये की राशि विधायक निधि से स्वीकृत की गई है ताकि इस राशि से कोरोना महामारी में आवश्यक उपकरण लिए जा सके और उसका सदुपयोग कोरोना से पीडि़त मरीजों के लिए हो सके। बताना होगा कि 45 लाख रुपये की राशि विधायक निधि से शिवपुरी विधायक यशोधराराजे सिंधिया ने जिला प्रशासन को शिवपुरी जिला अस्पताल में कोरोना महामारी के चलते सेन्ट्रॉलाइज ऑक्सीजन सप्लाई हेतु ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य कार्य के लिए अनुसंशित की है। जिला अस्पताल एवं शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के माध्यम से जिले के कॅरोनाग्रस्त गंभीर मरीजो को लगातार उपचार मिलता रहे और ऑक्सीजन सप्लाई की आपूर्ति की जा सके इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।

No comments: