---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 14, 2021

ओबीसी महासभा ने मनाई संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर जयंती


शिवपुरी
-संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती का आयोजन ओबीसी महासभा के द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए फतेहपुर सिथत अंबेडकर पार्क में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर किया गया। यहां उपस्थितजनों के द्वारा जहां डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया गया तो वहीं बाबा साहेब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश धाकड़ द्वारा दिया गया।

 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह रावत, रामस्वरूप बघेल वकील साहब, सुरेश धाकड़ प्रदेश उपाध्यक्ष, होत्तम सिंह बघेल, प्रकाश पाल, जनक सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, दिनेश सेन, दुबे जी बाथम, हेमंत यादव, अनिल कुशवाह, सरवन बाथम, मीडिया प्रभारी राजू ग्वाल व नेपाल सिंह बघेल आदि मौजूद रहे जिन्होंने डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा स्थल पर नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए यह जयंती कार्यक्रम मनाया गया।

 इस दौरान उपस्थितजनों ने आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया गया ताकि आमजन का कोरोना से बचाव किया जा सके। साथ ही बताया कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना से बचाव को लेकर सजग रहें चेहरे पर मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।

No comments: