---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, April 9, 2021

आमजन को जागरूक करने और उनके सहयोग के लिए शहर में निकाली रैली


शिवपुरी-
विश्व के लिए जानलेवा खतरा बना कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में शासकीय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई और इस अभियान में नागरिकों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया गया और इसी प्रकार जन जागरूकता बनाकर सावधानी बरतने के लिए सलाह भी दी गई। इस रैली में एसडीएम अरविंद वाजपेयी, एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह सहित अन्य जिला अधिकारी साथ थे। उक्त रैली पुलिस सहायता केन्द्र माधव चौक से प्रारंभ होकर गुरूद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड़, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, मिर्ची मार्केट, भैंरो बाबा मंदिर के सामने से होते हुए, न्यू ब्लॉक, हंस बिल्डिंग, जलमंदिर, कुम्हार मोहल्ला, बाबू क्वार्टर, घोसीपुरा, फिजिकल, विष्णुमंदिर, पुरानी शिवपुरी, झांति तिराहा, फतेहपुर, पोहरी चौराहा, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, वायपास, पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुई। 

No comments: