---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 25, 2021

अब कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस से निबटने विधायक केपी सिंह कक्काजू ने फिर दिये 50 लाख


शिवपुरी
-मप्र शासन के पूर्ब केबिनेट मंत्री एबं पिछोर विधायक के.पी.सिंह कक्काजू ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ब्लैक फंगस के इलाज की पहले से तैयारियों के लिये एबं जनस्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिये एक बार फिर से 50 लाख रूपये की राशि प्रदान की है।

जानकारी देते हुये कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि 50 लाख में से 15 लाख शिवपुरी जिला अस्पताल के लिये एबं 15 लाख शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के लिये 10 लाख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधाना, बामौरकला एबं मुहारीकला के लिये तथा 10 लाख रूपये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर एबं मनपुरा के लिये जारी किये गये हैं इन सबकी पूर्ब में ही ब्यवस्था हेतु पूर्व मंत्री एवं विधायक केपी सिंह ने शिवपुरी जिला कलेक्टर को पत्र जारी कर दिया है 

बिदित है कि इससे पहले भी कक्काजू ने कोरोना के इलाज की व्यवस्थाओं के लिये 50 लाख की राशि इन स्वास्थ्य संस्थानों को प्रदान की थी, इन बीमारियों से लडऩे के लिये पहले से ही दबायें और उपकरण आदि उपलब्ध होंगे तो जनहानि से बचा जा सकेगा तथा शिवपुरी जिले के साथ-साथ आसपास के जिले की जनता को भी सुबिधा मिल सकेगी, इस कठिन समय में जनहित के इस कार्य के लिये लोगों ने एक बार फिर से केपी सिंह कक्काजू की सराहना करते हुये आभार ब्यक्त किया है।

1 comment:

Gopal said...

Very good 👍👌🙏