---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 22, 2021

खोड़ में जिला पंचायत सीईओ को सौंपा गया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर


शिवपुरी।
जिले के खोउ़ में गहोई समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य दिनेश गुप्ता (गेडा)द्वारा कोरोना महामारी के बीच जिला पंचायत के सीईओ एचपी वर्मा को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया गया। इस दौरान यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा जाएगा। यहां पर यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बीमार लोगों की मदद के लिए काम आएगा। 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे जाने के बाद ग्रामवासियों ने समाजसेवी दिनेश गुप्ता गेडा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा ने खोड़ का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम खोड़ में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से चर्चा की और कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कोरोना कफ्र्यू के संबंध में सभी को जानकारी भी दी। भ्रमण के दौरान बिना मास्क के मिलने वाले ग्रामीणों को समझाइश देते हुए मास्क वितरण किया और बताया कि इस समय सावधानी की जरूरत है। सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं।

No comments: