---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 22, 2021

वालंटियर्स रमन अग्रवाल ने ऑक्सीमीटर व वेपेराईजर उपलब्ध कराने बनाई नीति


शिवपुरी
-कोरोना संक्रमण के इस युग में कई लोग चिकित्सकीय उपकरणों के नाम पर भी अपना गोरख धंधा कर कालाबाजारी कर रहे है ऐसे में कोरोना रोकथाम को लेकर वालंटियर के रूप में कार्य कर रहे युवा समाजसेवी रमन अग्रवाल सांवरिया एवं राजेन्द्र गुप्ता के साथ मिलकर यह चिकित्सकीय उपकरण जो इन दिनों कोरोना संक्रमित रोगी के आवश्यक है इनमें ऑक्सीमीटर व वेपेराईजर शामिल है यह उपकरण बाजार में सामान्य कीमत में उपलब्ध कराए जाए इसे लेकर नीति बनाई है। 

इस दौरान उन्होंने इस मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ समाजसेवी समीर गांधी को माना जिन्होंने इन चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। यहां वालंटियर रमन अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीमीटर ओर अन्य जरूरी बस्तुओ के सम्बंध में जब हमने अपने डॉक्टर्स मित्रो से बात की तो उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि वालेंटियर्स सेवा हेतु हम अस्पताल तो आते ही हैं और जरूरतमंद लोगों के संपर्क में भी है तो क्यों न एक नही पहल की जाए और Óकिफायती रेट में बिना किसी लाभ के  जनसेवा हेतु हम Óऑक्सीमीटर ओर वेपोराइजरÓ लोगो को उपलब्ध करा सके, 

बस इसी क्रम में वालंटियर रमन अग्रवाल एवं राजेंद्र गुप्ता व शहबाज अहमद ने आपसी चर्चा कर ऑक्सीमीटर और वेपेराईजर बाजार से भी कम किफायदी दाम में उपलब्ध कराने को लेकर अभियान शुरू किया है जिसमें जरूरतमंद को यह सुविधाऐं सामान्य निर्धारित श्ुाल्क पर प्रदाय किया जाएगा। यह Óऑक्सीमीटर, वेपोराइजर ओर सेनेटाइजर बाजार से काफी कम रेटÓ में उपलब्ध हो सकेगा और इसमें क्वालिटी में कोई भी समझौता नही किया जाएगा, जिससे आमजन मानस की मदद की जा सके।

No comments: