Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 24, 2021

जेसीआई के नेशनल ट्रेनिंग डे पर सिखायाए जीवन को कैसे बेहतर बनाए


शिवपुरी।
कोरेाना काल के समय कोरोना कफ्र्यू का पालन करते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा के द्वारा नेशनल ट्रेनिंग डे पर एक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जिसका विषय जीना इसी का नाम है रखा गया। इस ट्रेनिंग में जोन 6 की प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर जेएफ पी अंजली गुप्ता बत्रा के द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि हम किस प्रकार से अपने आप से टेंशन को दूर रख सकते हैं और हम अपने जीवन को कैसे बेहतर बना सकते हैं। 

समाजसेवी संस्था जेसीआई सुवर्णा संस्था की अध्यक्ष जेसी श्रीमती स्मिता सिंघल, सचिव श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, अंकुर माहेश्वरी, दीपक बत्रा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार प्रदर्शन जेसीआई सुवर्णा की सेकेट्री श्रीमती तनुजा गर्ग ने किया। इस नेशनल ट्रेनिंग में अंजली गुप्ता बत्रा ने जीना इसी का नाम है स्ट्रेस मैनेजमेंट के तहत जूम अप पर ट्रेनिंग दी। इसके बाद इस कार्यक्रम का संचालन जेसी कमलेश सक्सेना ने किया। जेसीआई सुवर्णा की अध्यक्ष श्रीमती स्मिता सिंघल द्वारा कार्यक्रम आगे बढ़ाया। रश्मि गोयल द्वारा आस्था का वाचन किया गया, तत्पश्चात प्रेसिडेंट श्रीमती स्मिता सिंघल द्वारा सभी आए हुऐ अतिथि का स्वागत किया। श्रीमती नीतू जैन ने फ्लॉवर देकर उनका सम्मान किया और मेमेंटो प्रदान किए। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष जेसी आशु अग्रवाल ने उनका परिचय दिया । जेसी अंजली गुप्ता बत्रा मेम ने सभी को ट्रेनिंग दी और आखिरी मे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment