शिवपुरी। समाजसेवी और भाजपा पार्टी से जुड़े युवा व्यावसाई दीपक प्रधान की प्रेरणा से बैराढ़ के व्यवसायी सुशील गोयल ने जिला अस्पताल में आवश्यक दवाई दान दीं। कल जिला अस्पताल शिवपुरी में एक बार फिर प्रभु ने दीपक प्रधान को सेवा करने का अवसर दिया। कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को शिवपुरी नगर के प्रमुख व्यवसायी एवम समाजसेवी सुशील गोयल बैराड़ वाले (प्रभात ऑयल मिल)न्यू ब्लॉक शिवपुरी द्वारा बीमारी में उपयोग आने वाले इंजेक्शन, दवाइयां वा नेवोलीजेशन मशीन जिला अस्पताल के मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य कामना की भावना से प्रदान की गई। जो अस्पताल परिसर में दीपक प्रधान द्वारा डॉक्टर संजय रिषिस्वर के सुपुर्द की गई। व्यापारी सुशील गोयल से और भी व्यापारी समाजसेवी एवम नगर के बहुत से लोग इस संकट काल आपदा के समय किसी भी रूप में सहयोग करने को तत्पर हैं आगे आये है। इस सेवा कार्य को लेकर सहयोगी दीपक प्रधान ने व्यावसायी सुशील गोयल के द्वारा किए गए इस सेवा कार्य के प्रति आभार माना है।
शिवपुरी। समाजसेवी और भाजपा पार्टी से जुड़े युवा व्यावसाई दीपक प्रधान की प्रेरणा से बैराढ़ के व्यवसायी सुशील गोयल ने जिला अस्पताल में आवश्यक दवाई दान दीं। कल जिला अस्पताल शिवपुरी में एक बार फिर प्रभु ने दीपक प्रधान को सेवा करने का अवसर दिया। कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को शिवपुरी नगर के प्रमुख व्यवसायी एवम समाजसेवी सुशील गोयल बैराड़ वाले (प्रभात ऑयल मिल)न्यू ब्लॉक शिवपुरी द्वारा बीमारी में उपयोग आने वाले इंजेक्शन, दवाइयां वा नेवोलीजेशन मशीन जिला अस्पताल के मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य कामना की भावना से प्रदान की गई। जो अस्पताल परिसर में दीपक प्रधान द्वारा डॉक्टर संजय रिषिस्वर के सुपुर्द की गई। व्यापारी सुशील गोयल से और भी व्यापारी समाजसेवी एवम नगर के बहुत से लोग इस संकट काल आपदा के समय किसी भी रूप में सहयोग करने को तत्पर हैं आगे आये है। इस सेवा कार्य को लेकर सहयोगी दीपक प्रधान ने व्यावसायी सुशील गोयल के द्वारा किए गए इस सेवा कार्य के प्रति आभार माना है।
No comments:
Post a Comment