---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 5, 2021

डायल 100 से मिली दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और कार के टायर पंचर होने पर मालिक को मदद


शिवपुरी
- पुलिस प्रशासन के द्वारा संचालित डायल 100 की मदद से एक दुर्घटनाग्रस्त ऑटो चालक को जहां मदद मिली तो वहीं दूसीर ओर कार के दो टायर पंचर होने पर कार मालिक को भी डायल 100 ने मदद पहुंचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में महती भूमिका निभाई।

बता दें कि जिला शिवपुरी के थाना मायापुर क्षेत्र के अंतर्गत राजापुरा गाँव में एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल.100  भोपाल में बीती 4 अगस्त की रात्रि 09:15 बजे प्राप्त हुई। उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल.100 वाहन क्र.17 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल.100 एफआरव्ही मे तैनात सैनिक अनिल यादव एवं पायलेट महेश शर्मा द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पुलिया पर ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो घायल व्यक्तियों को डायल.100 स्टाफ  द्वारा एफआरव्ही वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल पिछोर में भर्ती कराया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

वहीं दूसरी घटना में झाँसी से आ रहे एक कॉलर की कार के दो टायर पंचर होने पर डायल.100 से मदद मांगी जिस पर एफआरव्ही स्टाफ ने सहायता कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यहां जिला शिवपुरी के थाना पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागाँव के पास झाँसी से शिवपुरी आ रहे एक कॉलर की कार के दो टायर पंचर हो गए है, मध्यरात्रि होने से पुलिस सहायता की आवश्यकता है। घटना की सूचना कॉलर ने 5 अगस्त को रात्रि के समय 12:50 बजे डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुरी जिले की डायल.100 वाहन क्रण्01 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल.100 एफआरव्ही मे तैनात प्रधान आरक्षक कोमल प्रसाद और पायलेट अरविंद शर्मा द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कॉलर विवेक गुप्ता अपने परिवार के साथ झाँसी से शिवपुरी जा रहे थे रास्ते में हाइवे रोड पर कार के दो टायर पंचर हो गये थे। आधी रात के समय आसपास कोई सहायता न मिलने पर डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी गई। डायल.100 स्टाफ  द्वारा विवेक गुप्ता एवं उनके परिवार को 03 किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर रुकने की व्यवस्था कराई गई एवं गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। रात्रि में सहायता के लिए कॉलर विवेक गुप्ता एवं उनके दोस्तों द्वारा डायल.100 सेवा की प्रशंसा एवं स्टाफ का धन्यवाद किया गया।

No comments: