पीएससी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार पाण्डेय को प्रदाय किया जाएगा पुरूस्कारशिवपुरी-सुविख्यात शिक्षाविद प्रो.चंद्रपाल सिंह सिकरवार की जयंती पर आयोजित किया जाने वाला डॉ.चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान समारोह उनकी जयन्ती की पूर्व संध्या पर 19 अगस्त 2021 को शाम 05 बजे परिणय वाटिका में आयोजित होगा।
आयोजन समिति द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम करने के लिए जाने जाने वाले पूर्व न्यायाधीश एवं मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय इस बार इस गौरवपूर्ण सम्मान को सुशोभित करेंगे।
उक्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर चंद्रशेखर वालिम्बे उपस्थित रहेंगे, समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह करेंगें एवं बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि समाज में शिक्षा और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में निरंतर मौन भाव से कृतसंकल्पित होकर सेवा.कार्य करने वाले कर्मनिष्ठ आदर्श व्यक्तित्वों का सम्मान करने की शुरुआत अगस्त 2015 से की गयी है। प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार की जयंती पर अगस्त के महीने में यह सम्मान समारोह वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष आयोजित होता है और समाज में शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अहर्निश उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले महनीय व्यक्तित्व का इस आयोजन में सम्मान किया जाता है।

No comments:
Post a Comment