शिवपुरी- प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के बड़ौदी स्थित वितरण केन्द्र कार्यालय पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मप्र विद्युत मण्डल के उपमहाप्रबंधक प्रथम संभाग शिवपुरी के नितिन डेंगर, बी.सी. अग्रवाल प्रबंधक शिवपुरी ग्रामीण के निर्देशन में यह पौधरोपण किया गया।
जिसमें नरोत्तम जाटव सहायक प्रबंधक बड़ौदी के द्वारा बड़ौदी स्थित वितरण केन्द्र कार्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने और प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से यह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मप्र विद्युत मण्डल के उपरोक्त अधिकारियों सहित मौजूद एमपीईबी कर्मचारियों ओ.पी.सोनी, बसीर खान, जगदीश ओझा, राहुल गुप्ता व वीरेन्द्र कुशवाह सहित एमपीईबी में ठेकेदार रवि तिवारी के द्वारा इस पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया और यहां 95 से अधिक पौधों का रोपण हुआ जिसमें छायादार, फलदार व औषधियुक्त पौधों को रोपा गया। इन पौधों को खाद-पानी के साथ बाउण्ड्री बनाकर इन्हें एमपीईबी बड़ौदी वितरण केन्द्र कार्यालय के द्वारा संरक्षित भी किया गया।

No comments:
Post a Comment