शिवपुरी- कोरेाना काल और प्राकृतिक आपदा बाढ़ अतिवृष्टि में योगदान देेने वाले बदरवास नगर परिषद के प्रभारी सफाई दरोगा धर्मेन्द्र वाल्मीकि का नपा सीएमओ सौरभ गौड़ के द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान नपा सीएमओ सौरभ गौड़ ने कर्मचारियों को कोरोना काल और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में आगे आने का आह्वन करते हुए उन्हें प्रेरित किया और कहा कि वर्तमान समय में बाढ़ जैसी आपदा के बाद सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी कहंी अधिक बढ़ जाती है ऐसे विकराल हालातों में ही अपने कार्य कुशलता का परिचय प्रत्येक कर्मचारी को अपने कर्तव्य के प्रति देना चाहिए जो कि वर्तमान समय में प्रभारी सफाई दारोगा धर्मेन्द्र वाल्मीकि के द्वारा किया गया, नि:संदेह आगे भी इस तरह के कार्यों में कर्मचारी बढ़-चढ़कर आगे आऐंगें और इस तरह की विपदा मे मिलकर उसे समय रहते पूर्ण भी करेंगें।
यहां आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सफाई दरोगा का सम्मान नपा सीएमओ के द्वारा किया गया। बताना होगा कि नगर परिषद के प्रभारी सफाई दरोगा धर्मेंद्र वाल्मीकि के द्वारा कोरोना काल एवं अतिवृष्टि के कारण हुए जलभराव में अपने साथी सफाई संरक्षकों के साथ पानी निकालने में विशिष्ट भूमिका निभाई थी।

No comments:
Post a Comment