शिवपुरी- मध्य प्रदेश शासन के मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने नरवर के विभिन्न ग्रामों मगरोनी निजामपुर पीपल खेड़ी में पहुंचकर सरपंचों और ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान युवा नेता हाकिम सिंह रावत जी द्वारा मंत्री जी को बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को हुए नुकसान से अवगत कराया।
मंत्री के निर्देश पर युवा नेता हाकिम सिंह रावत द्वारा ग्रामीणों को ?50000 की राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। वहां आसपास गांव में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने ग्रामीणों से कहा कि आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास जारी है। पूरी टीम मिलकर काम कर रही हैं। ग्रामीणों को फसल का नुकसान हुआ है उसका भी सर्वे किया जाएगा और किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी।
इस दौरान मंत्री के साथ विशेष रुप से करैरा विधानसभा के युवा नेता हाकिम सिंह रावत, राजेंद्र पिपलौदा अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष, कमल उपाध्याय, अनिल विशाल सिंह बेस, अरविंद जैन, जसवंत गुर्जर, संजय परिहार, सुरेंद्र परिहार, नारायण सिंह राव, नारायण सिंह बघेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment