---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 22, 2021

आपके उत्थान एवं अच्छे भविष्य के लिए मप्र शासन लगातार कार्य रही है: राज्यमंत्री राठखेड़ा


राज्यमंत्री राठखेड़ा ने आदिवासियों बहनों के बीच मनाया राखी का त्यौहार

शिवपुरी/पोहरी। मप्र शासन में राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने रक्षाबंधन का त्यौहार अनोखे ढंग से मनाया। राज्यमंत्री राठखेड़ा ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम भेंसदा पहुंचकर रक्षा बन्धन का पर्व उत्साह से मनाया गया। उन्होंने यहां महिलाओं और बच्चियों से राखी बंधवाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। बहनों ने भी अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर लम्बी उम्र की कामना की। गांव के लोगों ने खुद के बीच उन्हें पाकर खुशी महसूस की। इस दौरान राज्यमंत्री ने राखी बंधवाने के दौरान बहनों को उपहार भेंट किए तो वहीं बच्चों को मिठाई बांटी, बच्चे मिठाई पाकर बहुत खुश हुए।

इस दौरान श्री राठखेड़ा ने कहा कि आपका यह भाई आपको विश्वास दिलाता है कि आपके सुख.दुख में हमेशा साथ खड़ा रहेगा। आपका जीवन सुखमय हो इसके लिए वह अपने स्तर से हमेशा प्रयास रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मप्र की भाजपा सरकार आपके उत्थान एवं आपके अच्छे भविष्य के लिए लगातार कार्य रही है। श्री राठखेड़ा ने कहा कि पोहरी विधानसभा में मड़ीखेड़ा से पानी आ रहा है। वह पानी भेंसदा में भी आएगा और यहां पर पानी की टंकी बनेगी जिससे घर-घर नलों के माध्यम से पानी आएगा। इसके बाद मेरी बहनों को दूर दराज से सिर पर गगरी रखकर पानी भरना नहीं पड़ेगा।

श्री राठखेड़ा ने कहा कि गांव में सार्वजनिक कार्यों के लिए सामुदायिक भवन का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा जिसमें आप अपने सभी कार्यक्रम सुविधा के साथ कर सकते हैं। इसके अलावा गांव में सीसी रोड भी बनाई जाएगी जिससे आपको आने.जाने में किसी तरह की मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। गांव में विकास की कई सौगातें दी जाएगी। राज्यमंत्री राठखेड़ा ने कहा कि गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

No comments: