---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 9, 2021

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के 35वें चरण में अब तक 12597 लोगों को लगाए गए कोरोना के टीके



शिवपुरी-
कोरोना संक्रमण की रोकथमा और बचाव को लेकर बीती 2 जून से मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां जानकारी देते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया कि अब तक मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कोरेाना वैक्सीनेशन के रूप में गुरूवार को 35वें चरण के तहत 141 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए इस तरह अब तक 12597 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जा चुका है। 

इसके साथ ही शिविर आगामी समय में आगे भी यथावत जारी रहेगा। इस दौरान यहां शिविर में टीकाकरण कार्य में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम में एएनएम दीपिका शाक्य, अवधेश दीक्षित व रचना पाल शामिल रहंी जिन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन में पंजीयन कर टीकाकरण केन्द्र पर आए लोगों को कोरोना के टीके लगाए। इस दौरान मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारियों में समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, प्रचार मंत्री विकास गोयल के द्वारा सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

No comments: