---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 8, 2021

अंधों के आगे रोना, अपनी आंखें खोना, ऐसी है मोदी सरकार : सुश्री इंदु जैन



बढ़ती हुई महँगाई को लेकर जिला  महिला कांग्रेस ने कॉलेक्ट्रेट परिसर के बाहर किया प्रदर्शन

शिवपुरी-अंधों के आगे रोए, अपनी आंखें खोय, कुछ ऐसी है केंद्र की मोदी सरकार जिसने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर आमजन खुद को जनता के सामने अंधा कर दिया है और खुद भी स्वयं कुछ नहीं दिख रही है, पेट्रोल डीजल के साथ अब रसोई के दामों में ही बढ़ती हुई वृद्धि आमजन की कमर तोड़ रही है, ऐसे मोदी सरकार को अब इस देश में रहने का कोई हक नहीं है, जो आम जनता के विश्वास के साथ धोखा कर रही है जनता ने मोदी सरकार को इसलिए सत्ता पर बैठाया था ताकि वह देश चलाएं देश के लोगों का भला करें लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने जनता पर ही बोझ डाल दिया है, महंगाई रूप से आमजन की कमर टूट गई है, यह कहना है महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु जैन का जिन्होंने बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के नेतृत्व में एक सैकड़ा महिलाओं का हुजूम इक_ा हुआ, जिन्होंने केंद्र के मोदी सरकार को जमकर कोसा पेट्रोल.डीजल और रसोई के दामों में हुई वृद्धि को लेकर वापसी की गुहार लगाई साथ ही यह कहा जब तक महंगाई पर रोक नहीं लगेगी मोदी सरकार के खिलाफ  यह प्रदर्शन लगातार होता रहेगा। इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन स्थल पर ही चूल्हे की रोटी बनाकर नमक मिर्ची के साथ खाकर बढ़ती हुई महंगाई का विरोध किया गया। 

इसके साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी, भय, भूख, भ्रष्टाचार को लेकर भी महिला कांग्रेस ने जमकर प्रदेश सरकार पर हल्ला बोल लिया और इसके लिए प्रदेश और केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया। इस विरोध प्रदर्शन में जिला महिला कांग्रेस की ओर से राजकुमारी खान, शिल्पी राठौर, राजकुमारी जाटव, रूपाली खण्डेलवाल, राजकुमारी शर्मा, ज्योति गीता खटीक, रवीन्द्र अरोरा दीदी, मीना जाटव, मीना सतनबाड़ा, रानी, रामसखी जाटव, ज्योति धाकड़,, संगीता खत्री, भावना अहिरवार, गीता जोशी, बिंदु जाटव, राधा कुशवाह, शिवानी राय, शिवानी व प्रिया आदि शामिल रहीं।

जलाया चूल्हा और रोटी सेंक नमक-मिर्ची खाकर बताई व्यथा
महिला कांग्रेस के बढ़ती हुई महंगाई को लेकर यह अनूठा विरोध उस समय चर्चा में आया जब मौके पर ही स्वयं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने अपनी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर ही मिट्टी का चूल्हा जलाया और लकडिय़ों की आग के साथ तवे पर रोटी सेकी गई और महंगाई का विरोध दर्ज कराते हुए इन सेकी हुई रोटियों पर नमक-मिर्ची लगाकर खाया और इस महंगाई की व्यथा को उपस्थित जन सामान्य को बताया।

No comments: