---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 22, 2021

भारतीय कल्चुरी समवर्गीय महासभा महिला समिति सीमा शिवहरे बनी जिलाध्यक्ष



शिवपुरी-
शहर की वरिष्ठ समाजसेवी और विभिन्न सेवा गतिविधियों में कार्यरत रहने वाली श्रीमती सीमा शिवहरे को भारतीय कल्चुरी समवर्गीय महासभा महिला समिति म.प्र. द्वारा शिवपुरी जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन भारतीय कल्चुरी समवर्गीय महासभा महिला समिति मप्र की रा.महिला प्रभारी डॉ.तेजराज मेवाड़ा, रा.अ.श्रीमती सुमन राय, रा.महा.श्रीमती आशा राय, प्र.अ.बी.डी.राय, प्र.महा. अवधेश जायसवाल, प्र.कोषा.राकेश शिवहरे, प्र.कार्य.अ.श्रीमती मीना शिवहरे, प्र.कोषा.श्रीमती अर्चना राय, प्र.महा.श्रीमती बिन्दू मालवीया के द्वारा सभी की सहमति से श्रीमती सीमा शिवहरे को कलचुरी समाज शिवपुरी की जिलाध्यक्ष घोषित किया जाता है। 

यहां संगठन की श्रीमती बिन्दू मालवीया, प्रदेश महासचिव मध्यप्रदेश की अनुशंसा पर श्रीमती सीमा शिवहरे के कलचुरी समाज जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देने निज निवास पर श्रीमती मिथिलेश शिवहरे, श्रीमती साधना शिवहरे, श्रीमती बंदना शिवहरे, श्रीमती अनीता शिवहरे, श्रीमती रेनू शिवहरे, श्रीमती नीतू शिवहरे, श्रीमती निधि शिवहरे, विपिन शिवहरे, रितिक शिवहरे, ओम शिवहरे आदि शामिल रहीं जिन्होंने माल्यार्पण कर श्रीमती सीमा शिवहरे को कल्चुरी समाज जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए स्वागत किया।

No comments: