शिवपुरी-रक्त की उपलब्धता को लेकर कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा पांच थैलेसीमिया से पीडि़त जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने की अनूठी पहल की गई है। यहां सभी रक्तदाताओ के लिए संस्था ने आभार व्यक्त किया है।
जानकारी देते हुए जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के अमित गोयल ने बताया कि थैलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्चों को संस्था के पांच रक्तवीरो ने रक्तदान कर उन्हें रक्त उपलब्ध कराया है। यह रक्तदाता अक्सर थैलेसीमिया बच्चो को ब्लड डोनेट समिति के सदस्य के रूप में हर बार जरूरत पडऩे पर देते है।
समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि ऐसे थैलेसीमिया बच्चों को हर 15 दिन में ब्लड लगता है तो पांचो रक्तबीरो ने रात के 9 बजे हॉस्पिटल आकर उन बच्चो की जान बचाने ब्लड डोनेट किया। इन रक्तदाताओं में नकुल शर्मा ने बालक कृष्णा ओझा को, अमित गुप्ता ने देविका पाल को, सिदार्थ जैन ने गीतिका कुशवाह को व मनोज अग्रवाल ने कार्तिक यादव को अपना रक्तदान करते हुए प्रदाय किया। इन सभी रक्तदाताओं के प्रति संस्था ने आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment