Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 14, 2021

शारदीय नवरात्र में सजा माँ बीसभुजी दरवार, कन्याभोज के साथ हुआ समापन


शिवपुरी
-धर्म की प्रभावना को बढ़ाने और मॉं बीसभुजी दरबार में मत्था टेकने आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र इन दिनों शारदीय नवरात्रा में स्थानीय विजय नगर स्थित मॉं बीसभुजी दरबार रहा। यहां नवरात्रा के दिनों में प्रतिदिन श्रद्धालुगण सुबह-शाम की आरती में भाग लेते और माता के दरबार में अपना मत्था टेककर मनौती को लेकर प्रार्थना करते तत्पश्चात मॉं बीसभुजी उपासक महंत डॉ.डी.के.श्रीवास्तव से धर्मज्ञान का धर्मलाभ प्राप्त करते। नवरात्रा के समापन अवसर पर स्थानीय मॉं बीसभुजी दरबार में कन्याभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

यहां बता दें कि विजय नगर स्थित माँ बीसभुजी दरबार की ओर से शारदीय नवरात्रि की सभी भक्तों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गई और माँ बीसभुजी का दरबार हरवर्ष की भांति सुंदर सजा रहा यहां अखंड ज्योति के साथ श्रद्धालु माँ के दर्शनों का लाभ प्राप्त करते हुए नजर आए। बताना होगा कि माँ बीसभुजी देवी माँ के दर्शन मात्र से ही सभी प्रकार के मनोकामना पूरी हो जाती है मन को शांति प्राप्त होती है। दरबार के महंत डॉ.डी.के.श्रीवास्तव के आग्रह पर मंंदिर में दर्शन करने आए सभी श्रद्धालुओं के द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए माता के दर्शन किए और अपनी मनोइच्छा को लेकर मॉं से प्रार्थना की गई प्रसाद प्राप्त करते हुए श्रद्धालुजन अपने गतंव्य की ओर रवाना हुए।

No comments:

Post a Comment