शिवपुरी-प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती अर्चना सिंह माननीय जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पहुंच कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर को पैरा लीगल वालंटियर एवं विधिक साक्षरता टीम द्वारा ग्राम सुरवाया, गांगुली, कराई, देहरदा, मोहम्मदपुर, अमोला, अमोला क्रेशर, सिरसौद, कालोतरा, वीरपुर, शंकरपुर, टोडा मानपुरा, अमरपुर, आसपुर, नयाखेड़ा, बड़ौदा, इमलिया, पगारा, पिपरा, भौती, जामखो, भैसोरा, खेरोना, रामपुर, बदरवास, सलैया काली पहाड़ी, जराय, लुधावली, मनियर, फतेहपुर, गौशाला में कुल 52 गांव में डोर टू डोर लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जागरूक किया गया तथा पेंपलेट वितरित किए गए।
शिवपुरी-प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती अर्चना सिंह माननीय जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पहुंच कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर को पैरा लीगल वालंटियर एवं विधिक साक्षरता टीम द्वारा ग्राम सुरवाया, गांगुली, कराई, देहरदा, मोहम्मदपुर, अमोला, अमोला क्रेशर, सिरसौद, कालोतरा, वीरपुर, शंकरपुर, टोडा मानपुरा, अमरपुर, आसपुर, नयाखेड़ा, बड़ौदा, इमलिया, पगारा, पिपरा, भौती, जामखो, भैसोरा, खेरोना, रामपुर, बदरवास, सलैया काली पहाड़ी, जराय, लुधावली, मनियर, फतेहपुर, गौशाला में कुल 52 गांव में डोर टू डोर लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जागरूक किया गया तथा पेंपलेट वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment