---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 2, 2021

आप पार्टी के वीरेन्द्र सर बने जिलाध्यक्ष


कहा पार्टी के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जिले भर में सक्रिय होकर काम करेगी आप पार्टी

शिवपुरी-शिवपुरी जिले में आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए वीरेन्द्र सर को आप पार्टी संगठन का नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोयन पार्टी के दिल्ली कैबीनेट मंत्री व प्रदेश प्रभारी गोपाल राय की सहमति से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पंकज सिंह के द्वारा किया गया है। 

संगठन ने विश्वास व्यक्त किया है कि वीरेन्द्र रावत शिवपुरी जिले में आप पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद पार्टी के उद्देश्यों की पूर्ति करेंगें और दी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन भी करेंगें साथ ही संगठन निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करते हुए जनता के हितों की लड़ाई कों पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगें साथ ही राजनैतिक क्रांति को जन-जन तक पहुंचाकर समाज में सकारात्मक प्रयास करेंगें। 

इस दौरान आप पार्टी जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सर ने पार्टी व संगठन के प्रति अपने मनोनयन को लेकर आभार व्यक्त किया है। इस दौरान आप पार्टी के जिलाध्यक्ष बने वीरेन्द्र रावत के द्वारा जिला कार्यकारिणी भी गठित किए गए है जिसमें जिला कार्यकारिणी के जिला उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप सेंगर, जिला संगठन सचिव केदारनाथ कसक, सह सचिव दीपक कुशवाह, जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह धाकड़, डॉ विनोद शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी अजीत राजावत, कार्यालय प्रभारी सतेंद्र सिंह रावत, मीडिया प्रभारी संजय सेन, शिवपुरी विधानसभा प्रभारी गणेश कोठारी, जिला अल्पसख्यक अध्यक्ष रहीस खान, ब्लॉक अध्यक्ष युवा संगठन, अर्जुन रावत, पिछोर विधानसभा प्रभारी डी.एस.चौहान, पोहरी विधानसभा प्रभारी इंजीनियर गिर्राज धाकड़ आदि शामिल है।