---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 13, 2021

कोरोना फायटर अवार्ड 2021 से सूबेदार गायत्री इटौरिया हुई सम्मानित


अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदान किया प्रशस्ति पत्र

शिवपुरी-मानवहितों को लेकर कार्य करने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के बैनर तेल गत दिवस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर संगठन के द्वारा यातायात सूबेदार गायत्री इटौरिया को उनके उत्कृष्ट और मानव सेवा हितार्थ कार्यों को देखते हुए संस्था के द्वारा कोरोना फायटर अवार्ड 2021 प्रदाय किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी मौजूद रहे जिन्होंने इस अवार्ड को प्राप्त करने पर अपने सूबेदार गायत्री इटौरिया को पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियत्रंण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एन.एस.राजपूत ने बताया कि पुलिस विभाग की सुश्री सूबेदार गायत्री इटोरिया जो कि निर्भया प्रभारी के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत है उन्होंने कोरोना काल के समय में मानव हितों को लेकर अनेकों कार्य किए और उनके इसी कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए संगठन के द्वारा ्रपुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल एवं डॉ एन एस राजपूत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संयुक्त रुप से कोरोना फायटर 2021 अवार्ड देकर सम्मानित किया। 

चूूंॅकि संयोगवश इस दौरान सूबेदार गायत्री इटोरिया का जन्मदिन भी था तब संस्था के द्वारा मौके पर ही एसपी के समक्ष सूबेदार गायत्री इटौरिया का केक कटवा कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन्म दिवस की बधाईयाँ भी दी गई। बधाई देने वालों में राजेश चन्देल पुलिस अधीक्षक, डॉ एन एस राजपूत राष्ट्रीय अध्यक्ष मेडिकल कोर, डॉ.व्ही.के.गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमति नीलू शिवहरे प्रदेश उपाध्यक्ष, विपिन शिवहरे ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमति रेनू शिवहरे ब्लॉक अध्यक्ष, भूपेन्द्र गुप्ता आदि संगठन के एवं पुलिस विभाग तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।

No comments: