शिवपुरी- मध्यप्रदेश के भोपाल जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष मनोहर मेहरा को दिल्ली में दैनिक भास्कर समाचार पत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नरेन्द्र गडकरी, डायरेक्टर दैनिक भास्कर गिरीश अग्रवाल व प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र शर्मा के द्वारा समाजसेवा व मानवसेवा के अनुकरणीय कार्यों को लेकर सम्मानित किया गया। यहां बता दें कि मनोहर मेहरा अपने सामाजिक कार्यों को लेकर राष्ट्रपति पुरूसकार हेतु भी नामित है।
वहीं दूसरी ओर मप्र के भोपाल अध्यक्ष मनोहर मेहरा को दिल्ली में समाजसेवा और सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रहने को लेकर सम्मान प्राप्त होने पर जानकी सेना संगठन में हर्ष की लहर व्याप्त है। बताना होगा कि जानकी सेना संगठन के लिए मनोहर मेहरा के द्वारा भोपाल में 5 हजार वर्ग फुट की भूमि प्रदाय की गई है जहां श्रीराम जानकी धाम का भव्य निर्माण आगामी समय में होगा। दिल्ली में भोपाल अध्यक्ष मनोहर मेहरा को मिले इस सम्मान पर जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज, संरक्षक बृजेश सिंह तोमर, सत्येन्द्र सिंह सेंगर, अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, महासचिव नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा, नरेन्द्र पचौरी, पं.केदार समाधिया सहित अन्य जानकी सेना संगठन सदस्यों ने बधाई-शुभकामनाऐं प्रेषित की है।
No comments:
Post a Comment