शिवपुरी-अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। मंगलवार को नायब तहसीलदार बैराढ़ सहित उनकी टीम द्वारा तहसील बैराढ़ के ग्राम गाजीगढ़ का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण से वापस लौटने पर ग्राम जौराई आनंदपुर तिराहे पर बिना नम्बर प्लेट के टेक्टर जोन्डियर हरे रंग का ट्रोली चालक सहित अवैध रेत भरकर बिना रायल्टी के ले जा रहा था। ट्रैक्टर को टीम द्वारा जप्त किया गया। तब रास्ते में आवेद खान, सोनू खान और अन्य दो लोगों द्वारा ट्रैक्टर को रोका गया और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। इसलिए आवेद खान, सोनू खान, ट्रैक्टर चालक और अन्य दो लोगों के विरूद् दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और बैराढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
शिवपुरी-अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। मंगलवार को नायब तहसीलदार बैराढ़ सहित उनकी टीम द्वारा तहसील बैराढ़ के ग्राम गाजीगढ़ का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण से वापस लौटने पर ग्राम जौराई आनंदपुर तिराहे पर बिना नम्बर प्लेट के टेक्टर जोन्डियर हरे रंग का ट्रोली चालक सहित अवैध रेत भरकर बिना रायल्टी के ले जा रहा था। ट्रैक्टर को टीम द्वारा जप्त किया गया। तब रास्ते में आवेद खान, सोनू खान और अन्य दो लोगों द्वारा ट्रैक्टर को रोका गया और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। इसलिए आवेद खान, सोनू खान, ट्रैक्टर चालक और अन्य दो लोगों के विरूद् दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और बैराढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment