शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में संचालित जूडो प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाडिय़ों ने मध्यप्रदेश जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला जूड़ो एसोसिएशन ग्वालियर में दिनांक 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक सब जूनियर और कैडेट राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सहभागिता की।
उक्त प्रतियोगिता ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के जिमनेजियम हॉल में आयोजित की गई, जिसमें खेल परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जूडो खिलाडिय़ों ने जूडो एसोसिएशन के माध्यम से भागीदारी करते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि ये भागीदारी करने वाले सभी खिलाड़ी जिला जूडो प्रशिक्षण केन्द्र शिवपुरी में प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे है।
पदक विजेता खिलाड़ी युवराज सिंह राणा ने 50 किग्रा., स्वर्ण पदक, प्रांजुल त्रिपाठी 52 किग्रा. स्वर्ण पदक, मयंक परिहार 50 किग्रा., रजत पदक, आनंद यादव 25 किग्रा., कांस्य पदक, यूसरा फातिमा 48 किग्रा.कांस्य पदक, प्रियांसी राठौर 52 किग्रा. कांस्य पदक प्राप्त किया। इन सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को वरिष्ठ खिलाडिय़ों द्वारा बधाई दी गई।
No comments:
Post a Comment