---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 13, 2021

आनंद बने पुन : शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता


मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन भोपाल ने किया कार्यकारिणी विस्तार

शिवपुरी/पिछोर। शिवपुरी जिल के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश अध्यापक संगठन की कार्यकारिणी में प्रांतीय प्रवक्ता के रूप में पिछोर निवासी आनंद लिटोरिया को प्रांतीय प्रवक्ता के रूप में पुनरू जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री लिटोरिया को उक्त जिम्मेदारी सौंपे जाने पर समूचे अध्यापक संगठन द्वारा उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी जा रही है। 

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन एसएएस भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दुवे की अनुशंसा पर प्रांतीय सचिव संजीव त्रिपाठी द्वारा अधिसूचना जारी कर आनंद लिटोरिया को पुनरू प्रातीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद श्री लिटोरिया ने चर्चा के दौरान बताया कि संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। उसका निर्वहन पूर्ण लग्रए निष्ठा व ईमानदारी के साथ करते हुये संगठन के प्रति समर्पण भाव से कर्य करूॅगा। 

पूर्व में भी हमेशा संगठन की मांगों को लेकर सभी सदस्यों को एकसूत्र में बंाधने का प्रयास करता रहा हूॅ। आगे भी संगठन के हित में जो भी कर्तव्य होंगे उनका निर्वहन करूॅगा।  

श्री लिटोरिया के प्रांतीय प्रवक्ता बनाये जाने पर राजेन्द्र पिपलोदा, इरशाद कुर्रेशी, पवन अवस्थी, सत्येन्द्रराज भट्ट, दुर्गाप्रसाद ग्वाल, अरविंद सरैया, राजकुमार सरैया, संजय पाराशर, मनमोहन जैन, यादवेन्द्र चौधरी, दिनेश कछवारे, सतीा शर्मा, दीपक भागौरिया, विजय भदौरिया, विमल शर्मा, विक्रम व्यास, रामकिशोर सोनी, केकेशर्मा, विनोद भार्गव, रमेश शर्मा, जयकुमार छारी, अर्जुन मिर्धा, तनवीर अहमद, सुनील भार्गव, सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता, अरूण प्रतापसिंह, प्रवीण गुप्ता, अजय टेडिया, नारायणदास कोली, अरविंद कोली, मनोज शर्मा, विनोद कर्ण, नीरज व्यास, पंकज दुवे, मनीष नामदेव, प्रदीप पाण्डेय, संतोष शर्मा, अजय श्रीवास्तव वीरेन्द्र कोली, श्रीमती दीपासिंह दांगी, श्रीमती सुनीता भदौरिया, श्रीमती वीना गोलिया, श्रीमती रामदेवी करोठिया, श्रीमती कंचन राजा, आदि सहित पत्रकारगणों ने बधाई दी है।

No comments: