---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, November 2, 2021

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बिवेचकों को प्रदाय की गई विवेचक किट

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में आज शहर के सभी प्रधान आरक्षक एवं एएसआई को एक पुलिस विवेचक किट प्रदाय की गई। यहां उन्होंने बताया कि बिवेचकों को विवेचना के दौरान कई अलग-अलग स्थानों पर जाकर कार्य करना पड़ता है कार्य के दौरान उन्हें कई चीजों की आवश्यकता होती हैं जैसे बैग, सादा पेपर, कार्बन, पेन, पेंसिल, रवर एकटर, स्केल, स्टेपलर, स्टेपलर पिन, फोर फोल्डर पैड, प्लास्टिक फोल्डर, चापड़ी, सूजा, टैग, मर्कर, फेविस्टिक, कॉटन पैकेट क्लच पैड, हाईलाइटर, इंची टैप, सैलो टैप आदि। उक्त आवश्यक चीजों को लेकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा  किट तैयार कराई गई है यह किट है। कंट्रोल रूम में शहर के सभी बिवेचकों  को प्रदाय की गई हैं एवं ऐसी  किट जिले के सभी बिवेचकों को वितरित की जा रही हैं इससे बिवेचकों को कार्य के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़ेगा।

फरार चल रहा 5 हजार का ईनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा


शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी खनियाधाना ने रूपये 5000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी खनियाधाना डीएसपी बिंदुसार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कई अपराधों में फरार रूपये 5000 का इनामी आरोपी गौशाला पिछोर रोड के पास खड़ा है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर से एसडीओपी पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में दबिश देकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी जिला शिवपुरी थाना खनियाधाना  के अपराध क्रमांक 85/20 धारा 392 ताहि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, अपराध क्रमांक 299/20 धारा  379 अपराध क्रमांक 142/21 धारा 379 एवं अपराध क्रमांक153/21 धारा 379 मे लंबे समय से फरार चल रहा था। उक्त कार्रवाई में डीएसपी बिंदुसार सिंह, उपनिरीक्षक के पी शर्मा, सउनी जगदीश पाराशर, आर. अरुण मेवा फरोश, हरीकृष्ण, बनवारी भिलाला, लाल सिंह, धर्मेंद्र कुशवाह, सत्यवीर गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments: