---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 18, 2021

प्रदर्शनी लगाकर स्कूली बच्चों को बताए मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय


शिवपुरी
-जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन एवं मलेरिया अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर एवं मलेरिया सलाहकार राजेश वर्मा के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य समिति व एंबेड परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में जिले में मलेरिया डेंगू नियंत्रण हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत शनिवार को जिले के विकासखंड खनियाधाना के ग्राम भितरगवा में माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के लगभग 170 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ  को मलेरिया डेंगू से बचाव व रोकथाम संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

इसी क्रम में फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना के जिला समन्वयक दीपक जौहरी ने बच्चों को मच्छर का लार्वा दिखा कर बताया कि इससे पनपने वाली परिस्थितियों को समाप्त करने व लार्वा को नष्ट करने एवं जलभराव को रोकने के लिए प्रेरित किया और नियमित रूप से मच्छरदानी कॉयल फास्टकार्ड उपयोग करने की सलाह दी साथ ही कोरोना के बचाव के लिए प्रेरित करते हुए सभी छात्र छात्राओं स्टाफ को सेनिटाइजर वितरण किया और बच्चों को मलेरिया मास्टर बनाकर उनकी टीम गठित करके गांव में लार्वा सर्वे भी किया गया। 

जिसमें बच्चों ने सभी घरों में लार्वा चेक किया और मलेरिया व डेंगू से बचाव का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पवन भदौरिया एवं विद्यालय का स्टाफ  व आशा कार्यकर्ता एवं एंबेड टीम के सदस्य महेश कुमार, विवेक झा, रियाज खान, सतेंद्र केवट, विजय वर्मा, महेश गौतम, हरगोविंद कोली का विशेष योगदान रहा।

No comments: