---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 18, 2021

गल्र्स कॉलेज में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ को लेकर व्याख्यान माला का आयोजन


शिवपुरी
-शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा स्वाधमी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गयाा जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन.के.जैन ने की। इस कार्यक्रम में छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं सम्बधीय जानकारी दी गई। साथ ही जिला ग्रंथालय के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं को बताया गया कि वे इस ग्रंथालय की सदस्य किस तरह से बन सकती है और इसमें रखी गई पुस्तकों का उपयोग कर सकती है। 

इस कार्यक्रम में निकिता तामरे सहायक संचालक आदिम जाति कल्याकण विभाग शिवपुरी, जिला रोजगार अधिकारी स्वेप्निल श्रीवास्तव, सहायक संचालक उद्योग संदीप उइके, महिला बाल विकास सहायक संचालक आकाश अग्रवाल एवं अंगद सिंह तोमर बीआरसी शिवपुरी ने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे, इस बात की जानकारी प्रदान की। साथ ही छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी आप सबके द्वारा दिये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योत्सना सक्सेना स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं टीपीओ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कॅरियर मार्गदर्शन जिला नोडल अधिकारी डॉ एस.एस. खण्डेलवाल के साथ ही समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।      

No comments: