---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 4, 2021

पिता की स्मृति में पुत्रों के द्वारा जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों को बांटे कंबल



शिवपुरी-
बढ़ते सर्दी के मौसम में जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजन इन दिनों पड़ रही सर्दी के चलते ठण्ड से ठिठुरते हुए जब समाजसेवी मनोज मित्तल ने देखा तो उन्हें अपने पूज्य पिता स्व.श्री रामजी मित्तल का स्मरण हुआ। जिन्होंने हमेशा कहा कि गरीब के दु:ख दर्द को बांटे बस इसी ध्येय को अपनाते हुए समाजसेवी मनोज मित्तल व उनके बड़े भाई प्रदीप कुमार मित्तल के द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर पहुंचकर यहां मौजूद भर्ती मरीज के परिजनों को मित्तल परिवार की ओर से ठण्ड से बचाव को लेकर कंबलों का वितरण किया गया।

करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को यहां गरम कंबलों का वितरण किया गया ताकि यहां अस्पताल में ठहरने पर उन्हें सर्दी के मौसम की मार ना झेलनी पड़े और वह अपना बचाव कंबल ओढ़कर कर सके। इस अवसर पर यहां इस सेवा कार्य के दौरान समाजसेवी नंदकिशोर राठी, शैलेष विरमानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने जिला चिकित्सालय में जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर इन कंबलों का वितरण किया। इन कंबलों को पाने वाले सभी जरूरतमंदों ने अपनी मुस्कान के जरिए समाजसेवी मित्तल परिवार के इस अनुकरणीय कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया।

No comments: