Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 13, 2021

लोक अदालत के दौरान विद्युत मण्डल के सहायक यंत्री के साथ मारपीट करने वालों की हुई पहचान


मप्र यूनिटाईड फोरम फॉर पावर इम्पालाईज एवं इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कार्यवाही हेतु एडीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी-बीती 11 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत के दौरान मप्र विद्युत मण्डल के सहायक यंत्री के साथ हुई मारपीट के मामले में उपलब्ध वीडियो व फोटोज के माध्यम से 5 आरोपियों की पहचान की गई है जिसे लेकर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु मप्र यूनिटाईड फोरम फॉर पावर इम्पालाईज एवं इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कार्यवाही हेतु एडीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन है और मामले में उचित कार्यवाही की मांग की गई है।

जानकारी देते हुए मप्र यूनिटाईड फोरम फॉर पावर इम्पालाईज एवं इंजीनियर्स एसोसिएशन के जिला संयोजक ए.के.गुप्ता ने एडीएम उमेश शुक्ला को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि घटना बीती 11 दिसम्बर को उस समय की है जब जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक  अदालत का आयोजन किया गया था तभी असामाजिक तत्वों के द्वारा एमपीईबी का काउण्टर बंद करा दिया गया और जब वहां सहायक यंत्री रणजीत सिंह भदौरिया पहुंचे तो उन असामाजिक तत्वों के द्वारा सहायक यंत्री के साथ लात-घूसों के साथ मारपीट की गई हालांकि तत्समय ही पुलिस थाना कोतवाली में सहायक यंत्री के द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत की गई थी लेकिन उपलब्ध वीडियो व फोटोज के आधार पर सहायक यंत्री रणजीत सिंह भदौरिया के द्वारा मारपीट करने वाले 5 आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिसे लेकर अब थाना कोतवाली में उक्त आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

बिजली बिलों को लेकर आरोपियों ने किया था विवाद और की मारपीट
इसके साथ ही पहचान होने वाले आरोपियों के बारे में सहायक यंत्री रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया है कि बिजली बिलों के बकाया राशि को लेकर उनके साथ इस पूरे घटना को अंजाम दिया गया जिसमें मारपीट करने वालों में पहचान करते हुए सहायक यंत्री श्री भदौरिया ने बताया कि इनमें आनंद दीक्षित पुत्र माखनलाल शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी राजपुरा रोड़ पुरानी शिवपुरी, प्रवीण त्रिपाठी पुत्र स्व.ओंकारनाथ त्रिपाठी उम्र 32 वर्ष निवासी राधारमण मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी, मोहित ठाकुर पुत्र रघुराज सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी शांति नगर शिवपुरी व देवेन्द्र उर्फ सोनू ओझा पुत्र रामनिवास ओझा उम्र 27 वर्ष निवासी फतेहपुर शिवपुरी शामिल है। 

इनमें आनंद दीक्षित पुत्र माखन लाल शर्मा के घ्ज्ञक्र पर उनके पिता माखन लाल शर्मा के नाम से लगे विद्युत कनेक्शन क्रं.87-8-884871000 पर विद्युत चैकिंग का प्रकरण पंचनामा क्रं.102745/46 दिनांक 12.08.2016 से बना हुआ है। इसी प्रकार प्रवीण त्रिपाठी पुत्र स्व.ओंकारनाथ त्रिपाठी के घर पर सर्वेश त्रिपाठी के नामे से लगे विद्युत कनेक्शन क्रं.2628016585 का विद्युत चोरी का प्रकरण पंचनामा क्रं.112853/08 दिनांक 04.01.2020 मेरे द्वारा बनाया गया है। इसी कारण इन लोगों ने एक साथ मिलकर उक्त घटनाक्रम को जानबूझकर प्लान बनाकर एक राय होकर अंजाम और प्रार्थी के साथ मारपीट की गई जिसमें उनका बचाव पुलिस हवलदार ब्रह्मा शर्मा एवं एक अन्य पुलिसकर्मी के द्वारा किया गया अन्यथा उक्त लोग प्रार्थी को जान से भी मार डालते। उक्त घटना के समय मनोज दुबे कनिष्ठ यंत्री व अरूण धाकड़ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment