---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 20, 2021

मलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न


शिवपुरी
-जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर द्वारा आज सोमवार को मलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में मलेरिया निरीक्षक, एमटीएम, सर्वेलेंस वर्कर उपस्थित हुये। बैठक में विकासखंड वार मलेरिया सर्वेलेंस रिपोर्ट की समीक्षा में पाया गया कि अत्यंत कम उपलब्धि के विकासखंड बदरवास 45 प्रतिशत, पोहरी 54 प्रतिशत, खनियाधाना 62 प्रतिशत को नोटिस जारी किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर द्वारा बैठक में पर्यवेक्षकों को विकासखंड के स्टोर में मलेरिया की दवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण करने व कम मात्रा में उपलब्ध दवाओं के मांग पत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। मलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान किया जाए। प्रतिमाह प्राप्त होने वाली रिपोर्ट समय पर भेजी जाए विलंब की स्थिति निर्मित न हो। मलेरिया कार्यक्रमों के रिकार्ड रजिस्टर प्रतिदिवस अपडेट करें। ग्राम स्तर के लक्ष्य एवं उपलब्धि की जानकारी प्रत्येक कार्यकर्ता को होनी चाहिये। ग्राम स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता को चिन्हित कर उनके संपर्क में निरंतर रहें। विकासखंड पिछोर में प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं होने पर लैप्स हो गयी है इस संबंध में बीएमओ को नोटिस जारी किया गया। राजेश वर्मा सलाहकार मलेरिया द्वारा विकासखंड स्तर पर रखे जाने वाले रिकॉर्ड के संबंध में सभी से विस्तार से चर्चा की। संवेदनशील क्षेत्रों में लार्वा सर्वे समय समय पर कराने के निर्देश दिये। कॉन्ट्रैक्ट सर्वे एवं आरएफएस सर्वे के संबंध में सभी से विस्तार से चर्चा की गयी।

No comments: