---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 15, 2021

एई भदौरिया की मारपीट को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बैठे धरने पर


शिवपुरी।
नेशनल लोक अदालत के दौरान बिजली कंपनी के सहायक यंत्री रणजीतसिंह भदौरिया की पिटाई के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बिजली कर्मचारी लामबंद हो गए है। उन्होंने दो दिन पहले प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम की अवधि समाप्त होने के बाद बिजली कर्मचारियों ने बुधवार से जिले के दफ्तरों पर ताले जड़ दिए और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद मोहित ठाकुर और देवेंद्र उर्फ  सोनू ओझा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही अभिभाषक है लेकिन बिजली कर्मचारी सिर्फ  दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि जब तक पांचों नामजद आरोपित गिरफ्तार नहीं हो जाते यह हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी। हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने बताया कि इस दौरान यदि कोई फॉल्ट हुआ तो वे उसे ठीक नहीं करेंगे। इस हड़ताल में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण बड़ी संख्या में शामिल हुए और बाणगंगा स्थित कार्यालय पर सभी ने टैंट तंबू लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

No comments: