---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 7, 2022

पत्रकार पर हुए हमले को लेकर धारा 307 को यथावत रखने हेतु सौंपा एएसपी को ज्ञापन


शिवपुरी-
जिले के थाना अमोला क्षेत्रांतर्गत आने वाली सलैया निवासी आनंद पुत्र केशव शर्मा व उसके पिता पर 18 नवम्बर 2021 को कुल्हाड़ी, सरिया, लाठी आदि से हुए जानलेवा हमले में पुलिस के द्वारा आरोपियों कदम लोधी, सुरेन्द्र लोधी, दिनेश लोध, विजनन्दन लोधी, कल्ला लोधी तथा नवल लोधी निवासीगण सलैया ने मारपीट कर प्राण घातक चोटें पहुंचाई थी। इसे लेकर अमोला थाना में अपराध क्रं.230/21 पर धारा 307,506,147,148,149,294 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया गया था। 

इस घटना के बाद फरियादी आनन्द व उसके पिता की चोटों को लेकर डॉक्टरी जिला अस्पताल में हुई थी जहां हेड इंजरी होने से न्यूरोसर्जन विभाग जे.ए.एच. अस्पताल ग्वालियर को रैफर किया गया जहां लगभग 10 दिनों तक जीवन-मृत्यु के बीच फरियादी व उसके पिता संघर्षरत रहे। इस दौरान आईसीयू में उपचाररत रहे। इसी दौरान आरोपीगणों एवं डॉक्टर से सांठगांठ कर धारा 307 हटवाने की जानकारी प्रार्थी पत्रकार आनन्द शर्मा को लगी तो इस मामले में धारा 307 यथावत बनाए रखने हेतु शुक्रवार को अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें फरियादी आनन्द शर्मा ने इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग व स्वयं को आरोपियों के फरार होने के चलते असुरक्षा का भाव मानते हुए जान-माल की हानि की संभावना बताई है साथ ही सुरक्षा की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

No comments: