---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, January 2, 2022

बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के द्वारा मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 4 को


शिवपुरी
- शरीर सौष्ठव के रूप में पहचान बनाने वाले बॉडी बिल्डिरों के लिए आगामी 4 जनवरी को स्थानीय होटल प्रेमश्री गुना में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

जानकारी देते हुए बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव अमजद भाई ने बताया कि आगामी 4 जनवरी को आयोजित होने वाली मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग, मास्टर, हैंडीकैप, मैन फिजिक जैसी अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें शामिल प्रतिभागियों का आगमन 3 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा, यहां पंजीयन  के पश्चात 4 जनवरी को प्रात: 8 बजे तक सभी बॉडी बिल्डिंग खिलाडिय़ों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतियोगिता स्थल होटल प्रेमश्री पर पहुंचना आवश्यक है जिस पर उनका सबसे पहले वजन कराया जाएगा

इसके बाद प्रात: 10 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के द्वारा होगा, इसके बाद प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डर अपना-अपना प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में भाग लेंगें। देर सायं 4 बजे फायनल और पुरूस्कार वितरण समारोह उपरान्त प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी जिला मुख्यालय से बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मोनू शाक्य जिन्हें हाल ही में मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया है 

वह शामिल होंगें और वह अपने साथ शिवपुरी जिले की टीम के बॉडी बिल्डिरों को इस प्रतियोगिता में शामिल कराने के लिए भी अपने नेतत्व में टीम ले जाऐंगें जिसमें प्रतिभागी अंकित कुशवाह, राजेन्द्र धाकड़, अभिषेक यादव, अंकुश माहौर, अनिल जाटव, अभिषेक मौर्य, रंजीत रंधावा, अर्जुन शाक्य, शिवम शाक्य और अरविन्द जाटव शामिल है। जो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें।

No comments: