---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 3, 2022

राज्यमंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती का किया आत्मीय स्वागत


स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह शॉल ओढ़कार, फल व मिठाइयों से तौलकर किया स्वागत

शिवपुरी/पोहरी। पोहरी विधानसभा से दो बार विधायक रहे प्रहलाद भारती का क्षेत्रवासियों से गहरा लगाव है। वह जनता में सहज, सरल और साफ-स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा उन्हें मप्र पाठ्य पुस्तक निगम का उपाध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद सैंकड़ों गाडिय़ों के काफिले के साथ प्रहलाद भारती आज पहली बार पोहरी में जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे। उनके स्वागत का सिलसिला ग्राम सिंहनिवास से शुरू हुआ जो बैराड़ तक पहुंचा। भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आमजन ने पलक-पाँवड़े बिछाकर अपने नेता प्रहलाद भारती का आत्मीय स्वागत किया। उनके स्वागत में आमजन का बड़ा सैलाब उमड़ा जो देखते ही बन रहा था।

 नगर के मुख्य चौराहा पर दुकानदार सहित अन्य लोगों न केवल शॉल ओढाकर उनका स्वागत कियाए बल्कि फल व मिठायों से भी तौला गया। स्वागत करने वालों में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी पीछे नहीं रही। अपने अभूतपूर्व स्वागत से श्री भारती गद-गद हो गए और जनता के इस आत्मीय लगाव के लिए उनका धन्यवाद दिया और इस पर हमेशा खरा उतरने का वादा किया। साथ ही उन्होंने मप्र सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

पोहरी नगर में भी जोरदार स्वागत देखने को मिला जहा पर भाजपा महिला नेत्री राजकुमारी शैलेन्द्र धाकड़ द्वारा स्वागत किया गया, वही जगह जगह स्वागत होते ही मैन चौराहा पर जनपद उपाध्यक्ष अरविंद चकराना, पूर्व विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन, मोहन उपाध्याय, पप्पू सिठेले, दिनेश जाटव, विपिन जैन, युबा मोर्चा अध्यक्ष शुभम मुदगल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, बैराढऱोड पर मुकेश धाकड़ सरपंच सहित भाजपा कार्यकर्तों ने स्वागत किया, शिखरचंद जैन द्वारा स्वागत किया गया, वही गोयल परिवार ने राकेश गोयल द्वारा स्वागत किया गया सहित ही जनता एव भाजपा कार्यकर्ती ने सेकेंडो जगह स्वागत किया गया।

दर्जनों स्थानों पर हुआ जोरदार स्वागत
राज्यमंत्री प्रहलाद भारती के काफिले के स्वागत का सिलसिला सिंहनिवास से शुरू हुआ जो सिरसौद, आंकुर्सी, मारौरा, परिच्छा, मचाकलां, देवरी, पचौरा, पिपरघार, पोहरी, रणधीर, बेहटा, नानोरा, जरिया, दामोरा, भटनावर, मालबर्बे, रामगढ़, मकलीजरा, एनपुरा, देवरी, नादौरा, सांपरारा, बेरबावडी, बैराड़ सहित अन्य स्थानों पर पहुंचा जहां पर लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

No comments: